नई दिल्ली। कोरोना वायरस जिसने देखते ही देखते भारत में इतनी तेजी से फैला की इसको रोकने के लिए लॉकडाउन करना पड़ा। पहले 21 मार्च को लॉकडाउन और अब 3 मई तक देश में पूर्ण लॉकडाउन है। देश की जनता को घरों में कैद रहते हुए लगभग 1 महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है। मगर कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में देश की जनता के मन में बस यही सवाल उठ रहा है कि क्या 3 मई के बाद भी देश में लॉकडाउन (Lockdown) रहेगा या फिर खुल जाएगा ?
इसे भी पढ़ें: कोरोना को हराने के बाद कैसी होगी दुनिया? पीएम मोदी इसका दिया इस अंदाज में जवाब
हालांकि सरकार ने अभी तक लॉकडाउन बढ़ाने या फिर खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन 27 अप्रैल को हुई पीएम मोदी की विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा जरूर हुई है। इस मीटिंग में देश को लॉकडाउन से चरणबद्ध तरीके से बाहर लाने के उपायों पर भी विचार-विमर्श हुआ। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने लॉकडाउन के दौरान हो रहे फायदों को गिनाया। साथ ही कई राज्य के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का भी सुझाव दिया।
प्रधानमंत्री ने बताया कि लॉकडाउन देश में पिछले एक-डेढ़ महीने में हजारों लोगों की जान बचाने में कामयाब रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या कई देशों की संयुक्त जनसंख्या के बराबर है। साथ उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले महीनों में भी कोरोनो वायरस का प्रभाव दिखाई देगा, मास्क और फेस कवर हमारे जीवन का हिस्सा होंगे।
#Update: COVID19 स्थिति पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक संपन्न हुई। https://t.co/A6M21MwrxK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2020
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन खोलने को लेकर एक नीति तैयार करनी होगी। सभी राज्य अपनी नीति तैयार करें कि कैसे रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन को खोलना है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 3 मई के बाद निर्णय होगा, जो प्रदेश ज्यादा प्रभावित वहां लॉकडाउन जारी रहेगा जिन राज्यों में स्थिति ठीक है वहां जिलों के हिसाब से छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: कोरोना: दिल्ली- नोएडा बॉर्डर को किया गया सील, बिना पास के नहीं होगी एंट्री
कहने का मतलब साफ है कि जो कोरोना वायरस (Covid 19) के हॉटस्पॉट इलाके हैं उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। लेकिन जिन इलाकों, जिलों और राज्यों में स्थिति सही है उन्हें थोड़ी बहुत छूट दी जा सकती हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये देश में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन और 13 अप्रैल से 3 मई तक 19 दिन का लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है।
#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 24, 2020
Three new districts have been added in the list, where no fresh cases have been reported in the last 28 days:
➡️Durg (Chhattisgarh)
➡️Rajnandgaon (Chhattisgarh)
➡️Shivpuri (Madhya Pradesh)@MoHFW_INDIA @ICMRDELHI @PrakashJavdekar @drharshvardhan
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 16 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई केस सामने नहीं आया है। कोरोना को लेकर रिकवरी रेट बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या 27,892 हो गई है और 6 185 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के बीच अमेठी में मचा घमासान, कांग्रेस पर भड़की स्मृति ईरानी